कौन है निर्भया ?
- soumya ray
- Dec 18, 2022
- 1 min read
(written by Soumya)
For the integrity of the rape victim her name remains confidential and today we all know her as “NIRBHAYA”
पर कौन है निर्भया?
हम सब जानते हैं कौन है निर्भया
माँ के कोख से जनि वह किलकारी है निर्भया
आँगन में हंसी ठठोलीं लाने वाली है निर्भया
अल्लहड़ नादान गलियों से गुज़रती, लड़कपन से तरुणाई है निर्भया
आँखें जिसकी सपने देखे, ऐसी आँखों वाली निर्भया
मुश्किल पथ पर चलकर अपने सपने जीने वाली निर्भया
हम तुम, तुम हम जैसे जीना चाहें, वो भी जीना चाहे निर्भया
अपनी शर्तों पर जीने वाली, कहलाती है निर्भया
अत्याचारों के ख़िलाफ़, जो लड़ती जाये वो निर्भया
जातिवाचक संज्ञा को संज्ञा विशेष बनाती है निर्भया
हम सबके बीच है निर्भाया





Comments